26 सितंबर को लखनऊ आएंगे पीएम मोदी, शहरों के विकास का बनाया जायेगा ड्राफ्ट
लखनऊ : पीएम मोदी 26 सितंबर से तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री गोमतीनगर के इंदिरानगर गांधी संस्थान में इस तीन दिवसीय होने वाले कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में लाभार्थियों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से यह संवाद होगा। ई-बस योजना की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी कुछ लाभार्थियों को चाबी प्रदान करेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर यह आयोजन किया जा रहा है।
बुधवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अपर सचिव सुरेंद्र कुमार बागड़े इस आयोजन की तैयारियों की रणनीति बनाने के लिए लखनऊ में थे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का नगर विकास विभाग के अधिकारियों के सिवा उन्होंने लखनऊ जिला प्रशासन, नगर निगम तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ दौरा किया। संस्थान के तीनों हॉल को देखा गया।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम इसमें से किस हॉल में होगा, उसे भी देखा जा रहा है। कोरोना नियमों का पालन करते हुए प्रधानमंत्री कार्यक्रम वाले पंद्रह सौ क्षमता वाले एक हॉल में आठ सौ मेहमानों को बैठने की मंजूरी होगी। स्थानीय निकाय निदेशालय में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के आगमन के आयोजन की रूपरेखा तय की।
एक अधिकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में सभी राज्यों से अलग-अलग विशेषज्ञ तीन दिनों में शामिल होंगे। भविष्य की योजनाओं और तकनीक पर शहरों के विकास में चुनौतियों तथा सुधार को लेकर चर्चा होगी। देश के सभी शहरों के ढांचे में अलग-अलग विषयों पर होने वाले सेमिनार में परिवर्तन पर चर्चा होगी। शहरों की दशा वर्ष 2048 तक बदली जानी है। यह कैसे होगा? इस पर चर्चा की जाएगी।
26 से 28 सितंबर तक लखनऊ में हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तरह ही यह आयोजन होगा। शहरी विकास से जुड़ी इसमें कई परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण भी होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी प्रदर्शनी के साथ साथ स्मार्ट सिटी, अमृत महोत्सव, मेट्रो पर बात की जाएगी।
शहर फिर से एक बार देशभर से जुट रहे मेहमानों को लेकर सजेगा। हवाई अड्डे से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक की सड़क उसी तरह से दिखेगी, जैसा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दिखा था। लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों के आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से भी संवारा जाएगा।