
उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी ने सीएम योगी से ली कोरोना की स्थिति पर जानकारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी।
चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति, कोविड के प्रबंधन तथा वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की। प्रदेश में कोरोना प्रबंधन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें : यूपी में कल से मंडल मुख्यालयों पर होगा टीकाकरण, तैयारियां पूरी
बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, हर एक व्यक्ति को निःशुल्क वैक्सीनेशन तथा जरूरतमंद को बेहतर उपचार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। वैक्सीनेशन वेस्टेज को कैसे रोका जाए इस पर भी पीएम मोदी ने मार्गदर्शन दिया। मुख्यमंत्री योगी ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया।
बता दें कि यूपी में शहरी क्षेत्रों में तो कोरोना संक्रमण कम हो रहा है पर ग्रामीण क्षेत्रों में फैले संक्रमण ने प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसके अलावा, कोविड के कारण हो रही मौतों से भी सरकार निशाने पर है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,682 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 24,837 लोग डिस्चार्ज हुए और 311 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की मरीजों की कुल संख्या 1,63,003 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में सक्रिय पाए जा रहे मरीजों की संख्या में हर रोज गिरावट आ रही है।
यूपी में फिलहाल कोरोना के 16,09,140 मामले हैं. वहीं एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की तादाद 1,77,643 है. संक्रमण के मामलों पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए सरकार लगातार कोशिशों में लगी हुई है. इसीलिए राज्य में लगे लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है. यूपी में अब लॉकडाउन प्रतिबंध 24 मई तक जारी (Lockdown Till 24 May) रहेंगे. सरकार की तरफ से लगातार बढ़ रहे मामलों पर कंट्रोल के लिए इस तरह के कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. केस पहले से कम जरूर हुए है लेकिन लगातार लोगों की मौत चिंता का विषय बनी हुई है.