
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी हलचल ओं के बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिसंबर को प्रयागराज आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे के दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रयागराज प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। 5 दिसंबर को प्रयागराज आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परेड ग्राउंड में प्रयागराज को कुछ नई सौगात देने के साथ तमाम योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात कर सकते हैं वहीं प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से मुलाकात की योजना है।
बता दें कि सरकारी स्तर के कार्यक्रम को देखते हुए इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख महिलाएं के शामिल होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं शामिल होंगी जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर कोई प्रोटोकाल नहीं आया है माना जा रहा है कि एक-दो दिन में एसपीजी के द्वारा परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया जाएगा वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने की कार्रवाई जल्द शुरू हो जाएगी।इस कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर बनी चुनिंदा महिलाओं की कहानी भी सुनाई जाएगी प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री का कहना है कि अभी कार्यक्रमों को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है फिर भी प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं।