G-7 शिखर सम्मेलन के लिए इस तारीख जर्मनी रवाना होगा पीएम मोदी
ब्रेकिंग
दिल्ली : 25 जून को देर रात जर्मनी(Germany) के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)। पीएम मोदी को जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़(Chancellor Olaf Scholz) द्वारा निमंत्रण पत्र आया है। जर्मनी पहुंचकर पीएम मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा भी लेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा(Vinay Kwatra) ने बताया कि, ”प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक और चर्चा करने के साथ – साथ भारतीय समुदाय के लोगों के साथ एक सामुदायिक कार्यक्रम में उनसे संवाद भी कर सकते हैं।”
जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 25 जून देर रात जर्मनी के लिए निकलेंगे, वहां वे G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय बैठक और चर्चा भी करेंगे: विदेश सचिव विनय क्वात्रा pic.twitter.com/hn8JDfRDk5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2022