नेपाल में बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र के शिलान्यास में शामिल हुए पीएम मोदी, पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा की और पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा
नेपाल(Nepal) के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा(Prime Minister Sher Bahadur Deuba) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने अपने दौरे के दौरान लुम्बिनी मठ(Lumbini Monastery) क्षेत्र के अंदर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC), दिल्ली से संबंधित एक भूखंड में बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया।
ये भी पढ़े :- पीएम नेपाल दौरा : लुंबिनी पहुंचे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, महामाया मंदिर जाकर करेंगे पूजा – अर्चना
साथ ही माया देवी मंदिर (Maya Devi Temple) में पीएम मोदी ने पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा की और पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा भी की। बता दें कि पीएम मोदी अपने नेपाल दौरे में पीएम देउबा के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसमें पनबिजली परियोजना, विकास और कन्क्टिविटी शामिल है। साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़े :- केंद्रीय खाद्य मंत्री ने किसानो को दी बड़ी खुशखबरी, इतने दिनों के लिए बढ़ाई गेहूं खरीद की समयावधि
वहीं वापसी में पीएम लखनऊ(Lucknow) में सीएम योगी के आवास पर भी जाएंगे, जहां यूपी के मंत्रियों संग उनकी मीटिंग होगी। बता दें कि दौरे के लिए पीएम मोदी पहले दिल्ली से कुशीनगर पहुंचे। फिर वहां से वह M-17 हेलिकॉप्टर से नेपाल के लिए रवाना हुए। शाम को वापसी में पीएम का जहाज कुशीनगर ही लैंड करेगा, जहां से वह लखनऊ जाएंगे।