
TrendingUttar Pradesh
16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1:45 चकेरी एयरपोर्ट आएंगे वहां से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
कानपुर: जालौन के कैथेरी गांव में 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। प्रधानमंत्री के चकेरी एयरपोर्ट आकर फिर जालौन जाने को लेकर सूचना मिलने पर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 16 जुलाई को सुबह 10:30 बजे चकेरी एयरपोर्ट आएंगे। कुछ समय तक वहां रुकने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालौर में एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1:45 चकेरी एयरपोर्ट आएंगे वहां से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।