7 दिसंबर को गोरखपुर में एम्स, खाद कारखाना और मेडिकल रिसर्च सेंटर का लोकार्पण करेंगें पीएम मोदी
गोरखपुर एम्स को तैयार करने में 14 सौ करोड़ रुपए खर्च
गोरखपुर: आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तर प्रदेश दौरे पर होंगे। इस बार के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल के किसानों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को संजीवनी देने का कार्य करेंगे। आपको बता दें कि आगामी 7 दिसंबर को गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाद कारखाना और एम्स का लोकार्पण कर पूर्वांचल की तकदीर बदलने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को गोरखपुर में गैस आधारित खाद कारखाने में दुनिया का सर्वोत्तम नीम कोटेड खाद कारखाने का लोकार्पण करेंगे जिस को तैयार करने में ₹8000 की लागत आई है।
गौरतलब है कि गोरखपुर एम्स को तैयार करने में 14 सौ करोड़ रुपए खर्च हुए वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आर एफ आर सी का भी लोकार्पण करेंगे जीन मैपिंग, जीवाणु पर शोध, वैक्सीन की क्षमता का परीक्षण करना, किसान नौ लैब तैयार किए जाएंगे।
गौरतलब है कि गोरखपुर में खाद कारखाने के चलने से प्रतिवर्ष 12.7 लाख मैट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा वही प्रदेश 3850 मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन होगा। गोरखपुर में खाद कारखाने के चलने से 300 से अधिक कर्मियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा वही अब तक डेढ़ सौ से अधिक भर्तियां हो चुकी है वही खाद कारखाने में दिन और रात की शिफ्ट में भी काम करने का मौका मिलेगा।
अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि गर्व की बात है कि उन्हें एक साथ तीन गैस आधारित प्लांट लगाने का गौरव मिला है गोरखपुर का प्लांट तैयार हो चुका है और 62 अन्य प्लांट भी अप्रैल तक शुरू हो जाएंगे।