
पीएम मोदी आज करेंगें केंद्रीय मंत्रिमंडल और मंत्रीपरिषद के साथ बैठक
बता दें कि बुधवार को 36 नए मंत्रियों ने शपथ लिया था, जबकि सात राज्य मंत्रियों का प्रमोशन किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सरकार का सारा फोकस काम पर होगा। पीएम मोदी के साथ इस मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज केंद्रीय मंत्रिमंडल और मंत्रीपरिषद की कई बैठक हो सकती है। मंत्रिमंडल में विस्तार के बाद आज शाम पांच बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो सकती है। आज शाम सात बजे पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद की बैठक हो सकती है।
बता दें कि बुधवार को 36 नए मंत्रियों ने शपथ लिया था, जबकि सात राज्य मंत्रियों का प्रमोशन किया गया था। वहीं 12 मंत्रियों ने इस्तीफा भी दे दिया और कई मंत्रियों के विभाग भी बदल दिए गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में 43 नेतों को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिसमें 36 नए मंत्री शामिल हैं और सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।
15 नेताओं ने कैबिनेट और 28 ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्रम मंत्री संतोष गंगवार और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।
शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, वन और पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, राव साहब दानवे, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी और देव श्री बैनर्जी ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है।