![](/wp-content/uploads/2021/09/maxresdefault.jpg)
26 सितंबर को इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
25 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करें
लखनऊ : आगामी 2022 के शुरुआत में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगाता यूपी दौरे पर नजर बनाए हुए हैं इसी बीच 26 सितंबर को पीएम मोदी का प्रस्तावित दौरा लखनऊ का होगा। इस दौरान पीएम मोदी राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से 25 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करें। मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद यह सभी इलेक्ट्रिक बसें राजधानी शहर के विंडमिल रूटों पर चलने लगेंगे जिससे लोगों को साधारण बस के किराए के बराबर एसी बस में सफर करने का मौका मिलेगा और यात्रा सुगम मय होगी ।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर राजधानी के दो बग्गा और वृंदावन योजना के p4 पार्किंग में बसों के चार्जिंग स्टेशन बनाने का कार्य तेज हो गया है साथी नगरी विकास निदेशालय स्टाल लगाकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भविष्य के बारे में प्रस्तुतीकरण भी देगा। बता दें कि राजधानी में 100 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना है जिसमें 25 इलेक्ट्रिक बसों को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे बाकी बची हुई 75 बसों को आगामी 3 महीने में यानी दिसंबर तक उतारने की तैयारी की जा रही है।