पीएम मोदी ने महिला हॉकी टीम से फोन पर की ये बातें, फूट-फूटकर रोने लगी खिलाड़ी
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रयासों से हम सभी अभिभूत हैं।
टोक्यो ओलंपिक में भले ही भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन से हारना पड़ा,लेकिन फिर भी टीम ने पूरे देशवासियों का दिल जीत लिया। भारतीय महिला हॉकी टीम की हार के बाद भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित देश के कई दिग्गज लोगों ने टीम को बधाई दी। पीएम मोदी ने महिला हॉकी टीम को फोन कर दिलासा दिया। पीएम मोदी के फोन करते ही भारतीय हॉकी खिलाड़ी फूट-फूटकर रोने लगीं।
इस दौरान पीएम ने टीम के खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की और कहा कि आप पर देश को गर्व है। बता दें कि भारतीय टीम पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन ब्रिटेन से 3-4 से हारकर कांस्य से चूक गई। पीएम मोदी ने फोन पर कहा की। आप सब लोग बहुत बढ़िया खेले हैं। आपने इतना पसीना बहाया, इतना पसीना बहाया। सबकुछ छोड़छाड़ कर आप साधना कर रहे थे। आपका पसीना पदक नहीं ला सका। मगर आपका पसीना करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया। आपके सभी साथियों और आपके कोच को बधाई देता हूं। निराश बिल्कुल नहीं होना है।
अच्छा मैं देख रहा था कि नवनीत की आंख पर कुछ चोट आई है। आपको कोई तकलीफ तो नहीं आई। बंदना आप सब ने तो बहुत बढ़िया किया। सलीमा ने तो कमाल कर दिया। देखिए आप सब को निराश नहीं होना है। देश आज आप पर गर्व कर रहा है। बिल्कुल निराश नहीं होना है। भारत हॉकी की पहचान है। इतने दशकों के बाद भारत में हॉकी पुनर्जीवित हो रही है और आप लोगों की मेहनत की वजह से हो रही है।
बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने महिला हॉकी टीम के कोच से भी बात की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रयासों से हम सभी अभिभूत हैं। विशेषकर हॉकी में हमारे बेटे-बेटियों ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है, जीत के प्रति जो ललक दिखाई है, वो वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।’
यह भी पढ़ें- सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर बेटी समेत इन नेताओं ने किया याद