India - WorldPoliticsTrending

मणिपुर घटना पर PM Modi बोले- दोषियों को बख्‍शेंगे नहीं, SC ने लिया स्‍वत: संज्ञान

मणिपुर में भीड़ ने दो महिलाओं को नग्न घुमाया, गैंगरेप का भी आरोप

नई दिल्‍ली: संसद का मानसून सत्र गुरुवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरा हृदय आज पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है। मणिपुर की घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। पाप करने वाले कितने हैं और कौन हैं, ये अपनी जगह है। ये बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार होना पड़ा है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर मामले में स्वत: संज्ञान लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कहता हूं कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करें। माताओं-बहनों की रक्षा के लिए सख्त से सख्‍त कदम उठाएं। इस देश में हिंदुस्तान के किसी भी कोने या किसी भी राज्य सरकार में राजनीतिक वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून-व्यवस्था और बहनों का सम्मान प्राथमिकता है। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।

शुक्रवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई  

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस वीडियो ने हमें परेशान कर दिया है। कोर्ट ने केंद्र और मणिपुर सरकार से पूछा है कि अपराधियों पर कार्रवाई के लिए आपने क्या कदम उठाए हैं। CJI ने कहा कि सांप्रदायिक संघर्ष के दौरान महिलाओं का एक औजार की तरह इस्तेमाल कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह संविधान का सबसे घृणित अपमान है। अगर सरकार ने कदम नहीं उठाए तो हम कदम उठाएंगे। मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

गैंगरेप का आरोप, केंद्र ने कहा- वीडियो शेयर न करें

दरअसल, मणिपुर में भीड़ ने दो महिलाओं को नग्न कर सड़क पर घुमाया। घटना चार मई को राजधानी इंफाल से करीब 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई। इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्र सरकार ने फेसबुक-ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इस वीडियो को शेयर न करने का आदेश दिया है। आदेश का उल्लंघन होने पर सरकार ट्विटर के खिलाफ एक्शन ले सकती है।

वहीं, इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ एक खेत में गैंगरेप किया गया। दोनों महिलाएं कुकी जनजाति से हैं। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किडनैपिंग, गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज किया है।

कांग्रेस ने ट्वीट कर उठाए सवाल

उधर, कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने ट्वीट कर सभी सांसदों से अपील की थी कि वे संसद में सबसे पहले इस घटना पर सरकार से जवाब मांगें। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए।

स्मृति ईरानी ने मुख्‍यमंत्री बीरेन सिंह से की बात

वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर से आया दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न का वीडियो निंदनीय और अमानवीय है। मैंने इस बारे में मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से बात की है। उन्होंने मुझे बताया कि जांच चल रही है और भरोसा दिलाया कि आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: