
ख़राब मौसम के चलते सड़क मार्ग से कानपुर से लखऊ पहुंचे पीएम मोदी, दिल्ली के लिए हुए रवाना
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विशेष विमान से प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के रवाना हुए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अचानक सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल जाने के बाद कानपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औद्योगिक राजधानी और पूर्व का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर को बड़ी सौगात देने के साथ एक जनसभा को संबोधित किया। इतना ही नहीं जनसभा को संबोधित करने के बाद खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सड़क मार्ग से लखनऊ आना पड़ा । लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विशेष विमान से प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के रवाना हुए।
गौरतलब है कि कानपुर मेट्रो के उद्घाटन के साथ-साथ आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह पर योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के लिए वायुसेना के विशेष विमान से कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे। वही खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चकेरी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से आईआईटी कानपुर पहुंचे। जहां उन्होंने दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने के बाद कानपुर मेट्रो का सफर किया। वही कानपुर के निराला नगर में कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया इसी बीच अधिक मौसम खराब होने के कारण उनको सड़क मार्ग से लखनऊ की राह पकड़नी पड़ी।