
TrendingUttar Pradesh
लखनऊ पहुंचे PM मोदी का सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने किया स्वागत
पीएम मोदी करीब तीन घंटे तक लखनऊ में रहेंगे| इस दौरान पीएम मोदी योगी सरकार के
लखनऊ: लखनऊ दौरे पर आये पीएम मोदी लखनऊ एयरपोर्ट9lucknow airport) पहुंच चुके हैं | इस बीच उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ 9yogi adityanath)और दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक9brajesh patahk) और केशव मौर्य(keshav maurya) ने किया | आपको बता दें की पीएम मोदी करीब तीन घंटे तक लखनऊ में रहेंगे|
Bada Mangal 2022: पहला बड़ा मंगल कल, जानें क्या है इसकी परंपरा…
इस दौरान पीएम मोदी योगी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगें | योगी सरकार के मंत्रियों के सह बैठक के बाद पीएम मोदी योगी के रात्रि भोज में शामिल होंगे| इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत योगी सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहेंगें| रात 9:30 बजे वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे |
वाराणसी: ज्ञानवापी सर्वे पर बोले ओवैसी, कहा- ‘ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी’