
नई दिल्ली : देश दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण कम होने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे शुरू हो गए हैं । आपको बता दें कि इसी बीच धानमंत्री कार्यालय से जानकारी प्राप्त हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के लास्ट में अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और अन्य विदेशी नेताओं सहित क्वाड नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बार प्रधानमंत्री मोदी पहली व्यक्तिगत बैठक में भाग लेंगे।
गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने बताया कि पीएम मोदी 24 सितंबर से वाशिंगटन में आयोजित हो रही QUAD नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और 25 सितंबर को वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र में संबोधित करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से भी वार्ता कर सकते हैं।