वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी ने किया तीन दिवसीय अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में ज्यादातर शहर परंपरिक शहरी हैं
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।
अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में ज्यादातर शहर परंपरिक शहरी हैं। जो पारंपरिक तरीके से ही विकसित हुए हैं आधुनिकरण के इस दौर में हमारी इन शहरों की प्राचीनता भी उतनी ही अहमियत रखती है जितना हमारा शहर स्वच्छ रहें और स्वस्थ भी रहे। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जाए और विकास जन भागीदारी भी होनी चाहिए।
संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियमों से तय किया कि आपके शहर की हर गली में बल्ब एलईडी लगाओ इससे नगर पालिका महानगरपालिका के बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा और रोशनी भी अच्छी मिलेगी। इससे मध्यम वर्ग के घरों में बिजली बिल कम आएगा।
अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा न्यू अर्बन इंडिया टीम का प्रस्तुतीकरण और लघु फिल्म का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नगर विकास द्वारा नगरी विकास पर लघु फिल्म का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा इसके अलावा वाराणसी एम स्मार्ट सिटी वाराणसी की ओर से तैयार की गई एक फिल्म भी दिखाई जाएगी।
मिलन में महापौर नगर निगम पुणे, महाराष्ट्र सूरत द्वारा भी स्वच्छ भारत मिशन के बारे में प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।