
PM Modi ने पिंकसिटी में किया पत्रिका गेट का वर्चुअली लोकापर्ण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) के मिशन अनुपम के तहत बने पत्रिका गेट का वर्चुअल उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहे।
Launching of Patrika Gate at a programme in Jaipur. https://t.co/d64CB2iJXE
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2020
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पत्रिका ग्रुप के चेयरमैन गुलाब कोठारी द्वारा लिखी ‘संवाद उपनिषद’ और अक्षर यात्रा का वर्चुअली विमोचन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी समाज में समाज का प्रबुद्ध वर्ग, समाज के लेखक या साहित्यकार पथप्रदर्शक की तरह होते हैं। समाज के शिक्षक होते हैं। स्कूली शिक्षा तो खत्म हो जाती है, लेकिन हमारे सीखने की प्रकिया उम्र भर चलती रहती है। हर दिन चलती है। इसमें अहम भूमिका पुस्तकों और लेखक की है।
At 11 AM today, 8th September, I would be inaugurating Patrika Gate in Jaipur, via video conferencing. Books authored by Shri Gulab Kothari Ji would also be released during the programme. @rpbreakingnews pic.twitter.com/Mwy7mzV5ra
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2020
यह गेट जयपुर एयरपोर्ट को वॉल सिटी से जोड़ने वाले जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर बने पूरे राजस्थान की कला, संस्कृति, वास्तुशिल्प को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नौ अंकों के वास्तु सिद्धान्त पर बसे जयपुर के नवें गेट के रूप में यह अनूठी सौगात है। इसका निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के मिशन अनुपम के तहत हुआ हैं।
पिंकसिटी में इससे पहले 8 दरवाजे मौजूद हैं। इन सभी दरवाजो का अपना एक महत्व और अपनी अलग पहचान है। इसी के आधार पर नौवां दरवाजा बनवाया गया है। यह जवाहरलाल नेहरू रोड के पास जवाहर सर्किल पर बनाया गया है।