TrendingUttar Pradesh
पीएम मोदी ने दी किसानों को सौगात !17 फसलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि
सीएम योगी ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट के खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। सीएम योगी ने कहा कि, अब अन्नदाताओं को उत्पादन लागत पर 50 से 85 प्रतिशत तक लाभ मिलेगा।
सीएम योगी ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार के इस फैसल से फसल अलग-अलग करने और किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य दिलाने में मदद मिलेगी। किसानों की खुशहाली पीएम की सबसे पहली प्राथमिकता है।
सीएम ने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने बीते 8 सालों में किसानों की भलाई और समाज के वंचित वर्गों के जीवन में बदलाव लाने वाले अनेक कल्याणकारी निर्णय किए हैं। गौरतलब है कि, खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए धान (सामान्य), धान (ग्रेड-ए), ज्वार (हाईब्रिड), ज्वार (मालदंडी), बाजरा, रागी, मक्का, तूर (अरहर), मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी बीज, सोयाबीन (पीला), तिल, रामतिल, कपास (मध्यम रेशा) तथा कपास (लंबा रेशा) की फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है।