पीएम मोदी ने सम्बोधन में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर किये 3 बड़े ऐलान
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात राष्ट्र के नाम संदेश दिया। उन्होंने देश की जनता को ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर आगाह किया। इस दौरान उन्होंने 3 बड़े एलान किए। और कुछ अहम तारीखों का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने किए तीन बड़े एलान…
15 से 18 साल के किशोरों के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 3 जनवरी 2022 से होगी।
हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स का देश को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ा योगदान है। जिसको देखते हुए एहतियात की नजर से सरकार ने निर्णय लिया है कि, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की एहतियाती खुराक देना भी शुरू की जाए। जिसकी शुरुआत सोमवार 10 जनवरी 2022 से की जाएगी।
60 साल से ऊपर की आयु के गंभीर रोगियों को उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की एहतियाती खुराक का विकल्प मिलेगा। ये खुराक भी 10 जनवरी से दी जाएगी।
10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर फैसला…
देशभर में होने वाली 10वीं और 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ये टीकाकरण का फैसला लिया गया है। वहीं, इससे ऊपर के कोर्सेस के लिए भी परीक्षाएं शुरू होंगी। ऐेसे में सरकार का 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन देने का फैसला परिजनों के लिए राहत की खबर है।