PoliticsTrending

नगालैंड में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम, कहा- कांग्रेस ने नगालैंड सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया…

पीएम ने आगे कहा कि, एनडीए सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र पर आगे बढ़ रही है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य नगालैंड और मेघालय के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने नगालैंड के दीमापुर में रैली को संबोधित किया।

इस दौरान मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नगालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया…दिल्ली से लेकर दिमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, लेकिन हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है। कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को एटीएम माना हुआ था… सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था।

पीएम ने कहा कि, हम पूर्वोत्तर क आठ राज्यों को कांग्रेस की तरह एटीएम नहीं बल्कि ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं। हमारा यह प्रयास है कि, दिल कि दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो। बीते 9 सालो में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं। नगालैंड को पहली महिला राज्यसभा सांसद देने का अवसर भी एनडीए को मिला है। अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता… देश चलता है अपने लोगों का सम्मान करके, उनकी समस्याओं का समाधान करके। पहले जहां नॉर्थ-ईस्ट में बांटने की राजनीति चलती थी उसको हमने बदला है।

पीएम ने आगे कहा कि, एनडीए सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र पर आगे बढ़ रही है। हम गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं के विकास पर बहुत ज्यादा फोकस कर रहे हैं, और इसीलिए हमारी हर योजना में इन वर्गों को प्राथमिकता दी जा रही है। पिछले साढ़े तीन सालों में ही नागालैंड के साढ़े तीन लाख से ज्यादा परिवारों तक पाइप से पानी पहुंचाया गया है और इसका सबसे अधिक लाभ हमारी आदिवासी महिलाओं को हुआ है। हम न क्षेत्र को देख भेदभाव करते हैं और न ही धर्म को देख भेदभाव करते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: