
गोरखपुर: पूर्वांचल को चिकित्सा और स्वास्थ्य की बड़ी सौगात के बाद किसानों को खाद फैक्ट्री और आईसीआर के आधुनिक लाइव के सौगात देने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से आगामी विधानसभा चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया। बता दें कि गोरखपुर में एम्स तथा खाद कारखाने के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डबल इंजन की सरकार और विकास के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास योजनाओं को गोरखपुर की धरती से किराया भाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश की तारीफ की इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लाल टोपी यूपी के लिए रेड लाइट है मान लिया जाए कि लाल टोपी वाले प्रदेश के लिए खतरे की घंटी है।
गोरखपुर में एम्स और फर्टिलाइजर कारखाने के उद्घाटन करने के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है इसलिए उनको दूसरों के दुख तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है । लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए और प्रदेश वालों को लाल टोपी वालों से सावधान रहना चाहिए क्योंकि लाल टोपी खतरे की घंटी है।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि पहले प्रदेश के कुल जिले ही वीआईपी में गिने जाते थे लेकिन आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को वीआईपी में गिना जाता है। क्योंकि उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों को पर्याप्त बिजली देने का काम किया है। डबल इंजन की सरकार ही काम तेज करती हैं जब सरकार की सोच ईमानदार होती है तो उसका काम दमदार होता है।