
मुलायम सिंह के 83 वें जन्मदिन पर पीएम और सीएम ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश। आज यूपी के पूर्व सीएम रहे मुलायम सिंह यादव अपना 83 वें जन्मदिन मनाया रहे है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ नाथ ने उनके जन्म दिन की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति में मुलायम सिंह यादव का महत्वपूर्ण योगदान बताया है। मुलायम सिंह का जन्म सन 1939 में सैफई में हुआ था। मुलायम सिंह के 83 वे जन्मदिन पर पीएम मोदी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट में लिखा कि, “”उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”
वही उत्तर प्रदेश के वर्तमान सीएम योगी ने मुलायम सिंह को बधाई देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि, ”उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”