35 करोड़ का पौधरोपण, वर्ष 2030 तक कम होगा अवशोषित
अभियान में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए विभाग तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है इस बार सभी 35 करो पौधों को जियो टैगिंग की जा रही है
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में पर्यावरण को सुधारने की दिशा में प्रयासरत है। इसी क्रम में योगी सरकार के मुंह मंत्री अरुण कुमार सक्सेना 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इस साल 35करोड़ पौधारोपण से वर्ष 2030 में कार्बन अवशोषित कम हो सकेगा।
पौधरोपण अभियान में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए विभाग तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है इस बार सभी 35 करो पौधों को जियो टैगिंग की जा रही है। जियो टैगिंग के चलते पौधरोपण अभियान में और पारदर्शिता आएगी मंत्री ने बताया कि 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा शहरी निकाय में अमृत वन की स्थापना की जाएगी।
अरुण कुमार ने बताया कि इस दिन पांच करो पौधारोपण होगा प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर खाद 1 विकसित किए जा रहे हैं इसमें फलों के पौधे रोपित किए जाते हैं। इसमें फलों के पौधे रोपित किए जाएंगे अभियान में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद तथा देश से पौधे पीपल पार्क कॉलोनी बेरला आम कटहल सज्जन आज के रोपण को वरीयता दी जा रही है।