कृषि बिल के खिलाफ ट्रेन रोकने की बनी योजना, जानिए किन – किन शहरों में रोकी जा सकती है रेल
उत्तराखंड। कृषि बिल का विरोध कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल पर अब किसान रेल रोको आंदोलन शुरू करने जा रहे है। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष ने इस योजना की जानकारी देते हुए बोला कि, “रेल रोको आंदोलन को लेकर किसानों की बैठक हुई है। जिसमें इस आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि किसान एकजुट होकर काशीपुर, रूद्रपुर तथा खटीमा में सोमवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल को रोककर अपना आक्रोश जतायेंगे।
किसान रेल रोको आंदोलन कर अपना रोष दिखायेंगे – कर्म सिंह
शनिवार को भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने बयान जारी करते हुए बताया कि , “संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल है कि 18 अक्टूबर को देश भर में किसान रेल रोको आंदोलन कर अपना रोष दिखायेंगे। जिसको लेकर उधम सिंह नगर में भी किसान अलग अलग जगह रेल रोकेंगे।”
इन स्थानों पर रोकी जाएंगी ट्रेन
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि काशीपुर, रूद्रपुर तथा खटीमा में किसान सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल रोकेंगे। उन्होंने बताया कि जसपुर, काशीपुर तथा बाजपुर के किसान काशीपुर में, गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा के किसान रूद्रपुर में तथा सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा के किसान खटीमा में एकजुट होकर रेल रोको आंदोलन को सफल बनायेंगे।