up election : ब्राह्मण, मुस्लिम, दलित के गठजोड़ से ही सरकार बनाने की योजना- मायावती
मुस्लिमों को जोड़ने की रणनीति में बसपा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपना फार्मूला साफ कर दिया है। मायावती ने बताया कि ब्राह्मण, मुस्लिम, दलित के गठजोड़ से ही सरकार बनाने की योजना है।
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने स्पष्ट कर दिया है कि वे 2007 कि सोशल इंजीनियरिंग की तरफ लौट रही है। आपको बता दें कि चुनावी 18 के लिए बसपा कुछ इस तरह की कड़ी में एक बड़ी रैली की दरकार थी रैली की खास बात यह रही कि जहां वह दो बसों में कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य था वहां से 7 से 10 बस में कार्यकर्ता आए। रैली में आए कार्यकर्ताओं को देखकर मायावती ने अपना एजेंडा साफ कर दिया उन्होंने कहा कि रैली में करार वोटरों के अलावा ब्राह्मण वह मुस्लिमों को लाने का ज्यादा फोकस था। मायावती ने साफ किया कि बसपा से सत्ता में आई तो ब्राह्मणों और मुस्लिमों के सम्मान एवं सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेगी।
मुस्लिमों को जोड़ने की रणनीति में बसपा
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के रणनीतिकार ने अपने मुस्लिम नेताओं के जरिए एक मूल मंत्र है जिसका असर दिल्ली में देखने को मिला। इस दौरान मुस्लिमों से कहा जा रहा है कि जो सपा अपने सांसद आजम खान तक को नहीं बचा पाई वह मुस्लिमों को क्या बचा पाएगी मुस्लिम को हितों की रक्षा कैसे करेंगी ।