
देश में जल्द शुरू होगी पायलट प्रोजेक्ट योजना, मिलेगा पढ़ने के साथ कमाने का मौका
कौशल विकास पर विशेष जोर
देश के युवाओं के कौशल विकास में पढ़ाई भी-कमाई भी, नया मंत्र होगा। इसके लिए इसी सत्र से देश के 5000 शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थाओं में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। शिक्षा और कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि इसके तहत पढ़ाई कर रहे छात्रों के साथ-साथ पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को भी कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुक्रवार को विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित कौशलाचार्य पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नई शिक्षा नीति में छात्रों के कौशल विकास पर विशेष जोर दिया है।
केंद्रीय मंत्री के अनुसार इसके तहत अगले 25 सालों में ऐसी क्षमता का विकास करना है, जिससे 50 फीसद छात्र को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा सके। प्रधान ने कहा कि स्कूलों, कालेजों में पढ़ाये जाने वाले हर विषय को समाज में कार्यकारी रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। जरूरत है विषय से जुड़े कार्यकारी रूप के इस्तेमाल के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करने की। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने पूरे देश में शिक्षण संस्थानों में कौशल विकास का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का फैसला किया है।