
सीरियल नंबर वाले समोसे की तस्वीर वायरल, रेस्टोरेंट ने दिया टेक्नीकल जवाब
इंडिया में समोसा का खानपान में अलग स्वैग है। बर्थ डे पार्टी हो या शादी का नाश्ता समोसा जरूर नजर आता है। समोसा खानपान का एक अहम हिस्सा है। इसके अलावा हर प्रोडक्ट का अपना सीरियल नंबर होता है, जिससे प्रोडक्ट के बारे मे सारी जानकारी होती है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा समोसा खाया है, जिसपर सीरियल नंबर लिखा हुआ है।
ऐसा ही सीरियल नंबर वाले समोसे का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर जमकर इस पोस्ट को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस पोस्ट को ट्विटर पर नितिन मिश्रा नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने सीरियल नंबर वाले समोसे की तस्वीर डाली है। उन्होंने लिखा, “मैंने जिन समोसों का ऑर्डर दिया था उनमें सीरियल नंबर पड़ा हुआ है।
क्या टेक मेरे हलवाई से दूर रह सकता है।” नितिन मिश्रा ने एक सितंबर को यह पोस्ट शेयर किया था और तब से अब तक इसे 12,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस पोस्ट पर समोसा बनाने वाले रेस्टोरेंट समोसा पार्टी ने अपना मजेदार रिप्लाई दिया है। रेस्टोरेंट ने लिखा, “टेक ने जब से सोनार्स में एंट्री की है, तब से हमारे अंदर मौजूद हलवाई को फोमो हो गया है।”
लोग इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। लोग पोस्ट पर लगातार कमेंट किए जा रह हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ये बेहद डरावना है, “अब अगला क्या है रसगुल्ला वो भी क्यूआर कोड के साथ।” एक यूजर ने लिखा, “टेक इनेबल्ड समोसा, SaaS- समोसा आस ए सर्विस।”
Samosas I ordered had serial numbers 🙄 Can tech pls stay away from my halwai. pic.twitter.com/DKo1duIiC9
— Nitin Misra (@nitinmisra) September 1, 2021
यह भी पढ़ेंं-