India Rise Special
हिसार में पिकअप ने 8 साल की बच्चे को मारी टक्कर , मौके पर हुई मौत, आरोपी फरार
हिसार। पातन गांव में ईंट-भट्ठे के पास सड़क पर खड़े दो बच्चों को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। पिकअप की चपेट में आने से एक 8 साल के बच्चे अमर की मौत हो गई और दूसरे घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हिसार के गांव पातन गांव के ईट भट्ठे के करीब सड़क किनारे खड़े दो बच्चों को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया। इस सड़क हादसे में 8 साल की बच्चे की मौत हो गई और दूसरा बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अभी मामले में कार्रवाही की जा रही है। पुलिस व स्वजन जिला अस्पताल में मौजूद है। मंगलवार दोपहर तक शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।