![यूजी और पीजी परीक्षा](/wp-content/uploads/2021/07/यूजी-और-पीजी-परीक्षा.jpg)
परिस्थितियां सामान्य होने पर ही आयोजित होंगी ऑफलाइन परीक्षाएं: उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी
यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों के लिए ही होगी परीक्षा आयोजित। जुलाई के अंतिम या अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकता है आयोजित।
जयपुर। यूजी और पीजी की परीक्षाओं के लिए प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला। प्रदेश सरकार ने अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर यह सूचित किया है कि इस वर्ष राजस्थान विश्वविद्यालय केवल यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों के लिए ही परीक्षा आयोजित होगा।
सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार यह परीक्षाएं जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। इस बात की जानकारी प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी। भाटी ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर पदोन्नत किया जाएगा।
वहीँ, द्वितीय वर्ष के छात्रों को अनंतिम रूप से पदोन्नत किया जाएगा जिसके बाद 10 जुलाई से ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं इन परीक्षाओं का परिणाम सितंबर माह में जारी करने का निर्णय लिया गया है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने पर, ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएंगी।
इन परीक्षाओं के परिणाम 31 दिसंबर तक घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि सेमेस्टर और प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प जाएगा है। शिक्षा मंत्री भाटी के बयानों के अनुसार व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और सेमेस्टर सिस्टम वाले पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी। जिन विषयों के दो या तीन प्रश्नपत्र हैं, उनके सभी प्रश्न पत्र एक ही पाली में आयोजित किए जाएंगे। हालांकि जरूरत पड़ने पर परीक्षा केंद्रों को बढ़ाया भी जा सकता है।
वहीं पीजी पाठ्यक्रमों के संबंध में शिक्षा मंत्री कहते हैं कि प्रथम वर्ष की कक्षाएं भी 10 जुलाई से शुरू हो रही हैं। स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षाएं कराई जाएंगी और 31 दिसंबर तक परिणाम घोषित किए जाएंगे। गृह विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। कोविड से संक्रमित कोई भी अभ्यर्थी, यदि परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाता है, या कोई अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो उसे परीक्षा में सम्मिलित होने का विशेष अवसर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इजरायल में कम हुआ फाइजर का असर, फिर से एक्टिव हुई कोरोना गाइडलाइन्स