
शारीरिक शिक्षा के अध्यापक ने नशे की हालत में मचाया बवाल, स्कूल प्रशासन ने किया निलंबित
उदयपुर। राजस्थान के जिला उदयपुर में कोटड़ी के खजूरिया गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शारीरिक के अध्यापक ने शराब की नशे में तीन घंटे तक बवाल मचाया ।
अध्यापक को द्वारा मचाए जा रहे हुड़दंग को रोकने के लिए प्राचार्य समेत चार कर्मचारियों ने बहुत कोशिश की इस दौरान नशे में धुत अध्यापक ने सभी को काट भी लिया। जब शिक्षक बेकाबू रहा तो पुलिस को सूचना कि गयी। जिसके बाद मौकाए वारदात पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। शिक्षक का नशा उतरने के बाद दूसरी सुबह उसे रिहा कर दिया गया। इसके साथ ही पूरी घटना को गम्भीरता से लेते हुए , गुरुवार को आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
नशे में मचाया ये उत्पात
शारीरिक शिक्षक बुधवार की रात नशे की हालत में स्कूल पहुंचा और गाली-गलौज करता हुआ कपड़े उतारकर उत्पात बवाल करने लगा। उसके द्वारा की जा रही हरकत को देख स्कूल में पढ़ने वाली छात्राए डर गई और भागने लगी। विद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा तथा अन्य शिक्षकों ने शारीरिक अध्यापक को जब रोकने का प्रयास किया तो उसने उन्हें काट लिया। शारीरिक शिक्षक ने प्राचार्य आलोक शर्मा, शिक्षक बाबूलाल खेर और भगवतीलाल को भी काट लिया। उसे रोकने में जुटे शिक्षकों को शारीरिक शिक्षक जान से मारने की धमकी देता रहा। इसके बाद वह लगभग तीन घंटे तक गाली-गलौज करते हुए हंगामा मचाता रहा। इस संबंध में सूचना मिलने पर कोटड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शारीरिक शिक्षक देवीलाल मीणा को थाने ले गई। बाद में जब उसका नशा उतर गया तो उसे छोड़ दिया गया।