
फोटोग्राफर की समझदारी आई काम, बचाई अमेरिकी फायटर पायलट की जान
सिम्पसन ने तुरंत गूगल सर्च से एयरफील्ड का फोन नंबर सर्च किया और विमान में आग लगने की बात बताई।
ब्रिटेन के एक फोटोग्राफर ने अमेरिकी फायटर पायलट की जान बचा ली। फोटोग्राफर इयान सिम्पसन की समझदारी के कारण अमेरिकी फाइटर पायलट की जान बच गई। यूएस फाइटर प्लेन के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी इयान सिम्पसन ने एयरबेस को दी।
दरअसल, इयान सिम्पसन यूएस फाइटर प्लेन की तस्वीरें खींच रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि विमान के पिछले हिस्से से आग निकल रही है। उन्होंने इसकी सूचना एयरबेस को दी। समय रहते ही पायलट विमान को नीचे उतार पाया। इस प्लेन में यूएस पायलट मेजर ग्रांट थॉम्पसन थे। उन्होंने अपनी जान बचाने वाले सिम्पसन को सम्मानित किया।
खबरों के मुताबिक सिम्पसन अमेरिकी वायु सेना के मेजर ग्रांट थॉम्पसन द्वारा उड़ाए जा रहे F-15E स्ट्राइक ईगल फाइटर जेट की तस्वीरें ले रहे थे। सिम्पसन ने तुरंत गूगल सर्च से एयरफील्ड का फोन नंबर सर्च किया और विमान में आग लगने की बात बताई। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलट मेजर ग्रांट थॉम्पसन से संपर्क किया और उन्होंने समय रहते विमान को नीचे उतार लिया।
बता दें कि प्लेन में किसी खराबी के चलते आग लग गई थी। पायलट की जान बचने से सिम्पसन काफी खुश हैं। पिछले साल जून में एक अमेरिकी पायलट की प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। इस हादसे ने सिम्पसन को प्रभावित किया था। उन्होंने कहा कि जब पायलट मेजर ग्रांट थॉम्पसन के विमान में आग देखी, तो मेरी आंखों के सामने वो घटना आ गई