![](/wp-content/uploads/2021/12/Image-19-10.jpg)
ट्रक में हाथी लेकर जा रहे शख्स की फोटो वायरल, लोग कर रहे तारीफ
सोशल मीडिया पर हाथियों से जुड़े कई वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। ऐसी ही एक वायरल हो रही फोटो की इस समय चर्चा हो रही है, जिसमें एक शख्स भारी हाथी को ट्रक पर ले जा रहा है। उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वह आदमी पीछे से हाथी को धक्का देकर गाड़ी में बिठा रहा हो। हालांकि यह संभव नहीं है, क्योंकि हाथी दुनिया का सबसे भारी जानवर है, जिसका वजन हजारों किलो है, लेकिन यहां हम समर्थन, भावना और मदद करने वाले हाथ की बात कर रहे हैं।
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि पीछे से धक्का लगाने वाला व्यक्ति हाथी को ट्रक में चढ़ा सकता है, लेकिन सिर्फ इतने से हाथी को एहसास है कि मेरे पीछे कोई है जो मेरी मदद कर रहा है.
इसी एहसास के सहारे हाथी ट्रक में चढ़ जाएगा.#helpinghand pic.twitter.com/ye5zPukCfL
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) December 18, 2021
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाथी की दिल दहला देने वाली तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, ‘यह अजीब नहीं है कि पीछे धकेलने वाला आदमी हाथी को ट्रक में डाल सकता है, लेकिन इससे मुझे एहसास होता है कि मेरे पीछे कोई है जो है मेरी मदद कर रहा है। इसी भावना के बल पर हाथी ट्रक पर चढ़ जाएगा।