पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहें पेट्रोल व डीजल के दाम
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. बिगड़ती आर्थिक स्थिति के चलते वहां के लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. पहले से ही महंगे पेट्रोल और डीजल के दाम और बढ़ गए हैं. ऐसे में पाकिस्तान की जनता के सामने और मुश्किलों का सामना करने का फैसला किया गया है।
एक झटके में, डीजल की कीमतों में 59.61 रुपये और पेट्रोल में 24.03 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब कीमत वृद्धि के बाद 233.89 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इस बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमत 263.31 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसद्दीक मलिक ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए पिछली सरकार की नीतियों की आलोचना की है। बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।