पेट्रोल व डीजल की कीमतों ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें, कच्चा तेल हुआ सस्ता
पेट्रोल के दाम 17 जुलाई के बाद से ही थमें हुए हैं। पेट्रोल के दामों में करीब 1 महीना स्थिरता रहने के बाद गिरावट आई थी। देश की राजधानी दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.34 प्रति लीटर पर टिका रहा।
नई दिल्ली : पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों से परेशान ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के बाद आज तेल कंपनियों ने ग्राहकों को मायूस कर दिया है। इंडियन ऑयल कंपनी की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आज यानी गुरुवार को पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कंपनी ने कोई भी बदलाव नहीं किया है।
कल पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 15-15 पैसों की कमी की गई थी। पिछले कुछ समय से अब तक डीजल के दामों में कुल 1.10 रुपया प्रति लीटर क्या गिरावट किया जा चुका है। वहीं अगर बात इंटरनेशनल मार्केट की करें तो बुधवार को यहां भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का माहौल रहा।
वहीँ, पेट्रोल के दाम 17 जुलाई के बाद से ही थमें हुए हैं। पेट्रोल के दामों में करीब 1 महीना स्थिरता रहने के बाद गिरावट आई थी। देश की राजधानी दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.34 प्रति लीटर पर टिका रहा। डीजल का दाम भी 88.77 रुपए प्रति लीटर पर टीका रहा। कुछ ऐसा ही हाल मुंबई में भी देखने को मिला यहां पेट्रोल ₹107.39 प्रति लीटर और डीजल 96.33 पैसे प्रति लीटर है।
अगर दूसरे शहरों में इन कीमतों की बात करें तो, नोएडा में पेट्रोल 98.65 और डीजल 89.34, कोलकाता में पेट्रोल 101.72 और डीजल 91.84, बेंगलुरु में पेट्रोल 104.84 और डीजल 94.19 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 99.08 और डीजल 93.38 रुपये, हैदराबाद में पेट्रोल 105.40 और डीजल 96.84 रुपये, पटना में पेट्रोल 103.89 और डीजल 94.65 रुपये, जयपुर में पेट्रोल 108.27 और डीजल 97.91 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 98.43 और डीजल 89.15 रुपये, गुरुग्राम में पेट्रोल 99.07 और डीजल 89.46 रुपये तथा चंडीगढ़ में पेट्रोल 97.53 और डीजल 88.48 रुपये में मिल रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन ऑयल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल व डीजल का रेट पता करने की एक नई सुविधा प्रदान की है। अब उपभोक्ता एसएमएस के जरिए भी तेल का रेट पता कर सकते हैं। दिल्ली के ग्राहक कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में आर एस टी 102072 और इसे 92249 92249 नंबर पर भेज दें।
यह भी पढ़ें: 17 सितंबर को होगी जीएसटी परिषद की बैठक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बैठक की अध्यक्षता