पेट्रोल और डीजल की कीमतें लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करने की दे रही आजादी
पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों को देखकर सरकार ने इसकी कीमतों को कुछ कम किया था। चुनाव के चलते ये कीमतें तब से अपने स्थिर दाम पर बरकरार थी। मगर अब इसमें फेर – बदल देखने को मिला है, जो आम जनता को खुशी देने वाली खबर साबित हो रही है। बता दें, एक बार फिर लंबे समय के बाद सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव किया गया है।
पेट्रोल और डीजल के घटते दामों को देखकर गोरखपुर के लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि गोरखपुर जिले में डीजल और पेट्रोल के दाम कम हुए हैं। जिसके बाद लोगों की मुश्किलें थोड़ी कम होती दिख रही हैं। रविवार तक गोरखपुर में डीजल और पेट्रोल के दाम कुछ और थे और अब गोरखपुर में सोमवार को पेट्रोल 95.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल में 57 पैसे की कमी दर्ज की गई है, वहीं डीजल में 55 पैसे की कमी दर्ज की गई है। इससे वाहन चालकों को तो आराम का अनुभव होगा ही, साथ ही लंबी दूरी तय करने वाले लोगों को भी राहत मिलने के आसार हैं।
अब ये भी बता दें कि सुबह छह बजे से ही पेट्रोल और डीजल की नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसके बाद से पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने से इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है और इन्हीं मानकों के आधार पर तेल कंपनियां पेट्रोल के रेट और डीजल के रेट रोज तय करने का काम करती हैं। जिसके डीलर पेट्रोल पंप चालक होते हैं, जो खुद का मार्जिन जोड़ते हुए खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं तक बेचते हैं।