चुनाव के दौरान पार्टियों द्वारा मुफ्त तोहफे देने को लेकर याचिका दर्ज
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी नेता जनता को रिझाने में लगे हुए हैं। इस बीच राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने के लिए मुफ्त में उपहार बांट रहे हैं। जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया गया है। इसकी सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
क्या है मामला
सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर आज सुनवाई की है। इस याचिक में मांग की गई थी कि चुनाव से पहले वोटरों को रिझाने के लिए फ्री उपहार बांटने और गैरवाजिब वायदा करने वाली पार्टियों की मान्या को रद्द किया जाए।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान किया सवाल
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सवाल किया कि, जब तमाम राजनैतिक दल फ्री गिफ्त देने का वायदा कर रहे हैं, तब आपने सिर्फ दो ही पार्टियों का जिक्र याचिका में क्यों किया है? बाकी पार्टियों का जिक्र क्यों नहीं किया गया?बताते चलें कि चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। ऐसे में सभी पार्टियां जनता को रिझाने के लिए फ्री में गिफ्ट देना का वायदा कर रहे हैं।