![](/wp-content/uploads/2022/06/download-27-1.jpg)
यूपी में PET-2022 शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानिए क्या है शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख ?
ब्रेकिंग
लखनऊ : उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(Subordinate Services Selection Commission) की समूह ‘ग’ की भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसका शुल्क 27 जुलाई तक जमा हो सकेगा। आवेदन के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग को 185 रुपये, एससी-एसटी को 95 व दिव्यांगों को 25 रुपये शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़े : उदयपुर हत्याकांड : कन्हैयालाल ने मांगी थी सुरक्षा फिर… एडीजी ने किया खुलासा
आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना(Avnish Kumar Saxena) ने बताया कि, ”28 अक्टूबर 2021 को घोषित पीईटी-2021 के परिणाम की अवधि एक वर्ष रखी गई है। 27 अक्टूबर के बाद विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षाओं के लिए जो विज्ञापन जारी करेगा, उसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पीईटी-2022(PET-2022) में शामिल होना अनिवार्य है।”