गांव का नाम बताने में शर्माते थे लोग, शर्म में आकर बदल दिया नाम
झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के बांका पंचायत के एक गांव का नाम एक पुराने अखबार में लिखा था कि नई पीढ़ी के लड़के-लड़कियां अपने गांव का नाम स्कूल-कॉलेज में रखने में शर्म महसूस करते हैं. गांव का नाम भों था। इसलिए छात्र अपने शिक्षण संस्थान सहित अपने दोस्तों को गांव का नाम नहीं बता सके। गांव का नाम मजाक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता था। देवघर गांव का नाम जाति, निवासी और आय प्रमाण में देखकर लोग हंस पड़ते थे। युवाओं की नई पीढ़ी ने वर्षों से चली आ रही इस समस्या को बदलने का फैसला किया और पंचायत का सहयोग लिया।
इसे पढ़ें – मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले देना होगा बिजली बिल का नोड्यूज
बांका पंचायत के ग्राम पंचायत प्रधान रंजीत कुमार यादव ने गांव में सभी आधिकारिक दस्तावेजों के नाम बदलने के लिए ग्राम सभा की बैठक बुला। बैठक में सर्वसम्मति से गांव का पुराना नाम बदलकर मसूर्या करने का प्रस्ताव पारित किया गया। मसूर्या के नाम से सभी सरकारी कार्यालयों सहित दस्तावेजों में गांव का विशेष रूप से उल्लेख किया गया था। अब राजस्व विभाग की वेबसाइट पर मसूर्या गांव का नाम भी दर्ज हो गया है।
बांका पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार यादव का कहना है कि पुराने अखबार में गांव का नाम आपत्तिजनक था. आज के इंटरनेट युग में छात्रों को अपने गांव का पुराना नाम लिखने में परेशानी हो रही है। खासतौर पर लड़कियों को स्कूल-कॉलेज में गांव का नाम बोलने में दिक्कत होती थी। ग्राम सभा के माध्यम से सभी सरकारी दस्तावेजों में गांव का नाम बदलकर मसूरिया कर दिया गया है। पीएम आवास योजना भी अब मसूरी के नाम पर है। सभी प्रमाण पत्र मसूर्या के नाम से भी जारी किए जा रहे हैं।