
राजस्थान के भीलवाड़ा में युवक की हत्या से लोगों में आक्रोश, इंटरनेट सुविधा हुई बाधित
भीलवाड़ा : राजस्थान(Rajasthan,) के भीलवाड़ा(Bhilwara) में बुधवार रात को 20 साल के युवक आदर्श तापड़िया को कुछ युवकों ने चाकू से ताबड़तोह वार कर हत्या कर दिया। जिसके बाद राज्य में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस दौरान जिला प्रशासन ने राज्य में इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है। और शहर में पुलिस तैनात कर दिए गए हैं। वहीं जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि , राज्य में सुरक्षा के लिहाज से 12 मई की सुबह 6 बजे तक भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवाएं(Internet Services) बंद रहेगी। इतना ही नहीं शहर के पांच थाना क्षेत्रों में एसटीएफ और आरएसी के जवान तैनात कर दिया गया है।
ये भी पढ़े :- राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर लगा दुष्कर्म का आरोप, जानिये क्या है पूरा मामला ?
वारदात के बाद हमलावर फरार
जानकारी के अनुसार भोपालपुरा रोड निवासी आदर्श तापड़िया (20) पुत्र ओमप्रकाश तापड़िया को बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे कुछ युवकों ने न्यू हाउसिंग बोर्ड में ब्रह्मणी स्वीटस की दुकान के बाहर बुलाया। आदर्श के पहुंचते ही उस पर युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे खून से लथपथ आदर्श जमीन पर गिर गया। वारदात से वहां से गुजर रहे लोग सन्न रह गए। वारदात के बाद हमलावर भाग निकले। कुछ लोग घायल को आदर्श को एमजीएच लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीने में चाकू लगने से आदर्श की मौत हुई।
ये भी पढ़े :- भूकम्प के झटकों से हिली पिथौरागढ़ धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की 4.6 तीव्रता
परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग
वारदात का पता लगने पर बड़ी संख्या में लोग एमजीएच में जमा हो गए। विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, राजकुमार आंचालिया समेत कई लोग रात में एमजीएच पहुंचे। मृतक की मां इंदू तापडि़या व अन्य परिजन वहां पहुंचे तो कोहराम मच गया। आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पूरी नहीं होने तक लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। इस दौरान एएसपी रघुवीरसिंह, चंचल मिश्रा, डीएसपी राहुल जोशी, हंसराज बैरवा समेत शहर व जिले के थानाप्रभारियों को अस्पताल बुला लिया गया। एसटीएफ और आरएसी को भी भीमगंज थाने के बाहर तैनात कर दिया गया।