उत्तराखंड की जनता को भी मिलेगी 100 यूनिट बिजली मुफ्त
उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री बनते ही हरक सिंह रावत ने जनता को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली निःशुल्क देने की घोषणा की है. यही नहीं, 200 यूनिट तक 50% सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए 31 अक्टूबर तक बिजली सरचार्ज भी माफ होगा। मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि बिजली विभाग के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। करीब 4 हजार पदों पर भर्तियां होनी हैं. हरक सिंह ने कहा कि विभाग से कैबिनेट में मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
उत्तराखंड में अब दिल्ली की तर्ज पर जनता को मुफ्त बिजली मिलने जा रही है। जिसकी घोषणा ऊर्जा मंत्री बनते ही हरक सिंह रावत ने की विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद मीडिया के सामने रखी. मीटिंग के बाद मीडिया से मुखातिब होते ही ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि जल्द राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली फ्री और 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 50% सब्सिडी देने की बात कही है. साथ ही मंत्री हरक सिंह रावत ने 31 अक्टूबर तक सर चार्ज भी माफ करने की बात कही है और कृषि, दुग्ध उत्पादकों को भी घरेलू उपभोगता में शामिल करने की बात हरक सिंह रावत ने की।
ये भी पढ़े :-उत्तराखंड में ‘सुरक्षित हम-सुरक्षित तुम अभियान’ की हुई शुरुवात
जिसके लिए मंत्री हरक सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को यह सभी प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजने के आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद सभी प्रस्ताव को कैबिनेट से मुहर लगेगी. वहीं मंत्री हरक सिंह का कहना है कि विभाग भले ही लॉस में है लेकिन विभाग के लूप पॉइंट के साथ सरकार मदद करेगी. जी हां राज्य के पहले ऊर्जा मंत्री बने हरक सिंह रावत ने ऊर्जा आला अधिकारियों के साथ ऊर्जा भवन में मीटिंग की मीटिंग के दौरान मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों से विभाग की जानकारी ली साथ ही जनता को भी बिजली के बिलों से राहत देने की बात कही.
दरअसल उत्तराखंड में करीब 26 लाख बिजली उपभोक्ता है. जिनमें करीब 16 लाख घरेलू उपभोगता है. जिनको इस घोषणा का लाभ मिलेगा. वहीं ऊर्जा प्रदेश में बनने वाली सालों से अधर में लटकी बिजली परियोजना लखवाड़ परियोजना को भी जल्द शुरू करने की बात कही है. जिसके लिए मंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के साथ प्रधानमंत्री से भी बातचीत करने की बात कही.