पुलिसकर्मी के हिम्मत को लोग कर रहे सलाम, जानिए क्यों
चाहे गर्मी हो या सर्दी, या कोई भी त्योहार, हमारे देश की पुलिस आपकी सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है। आपने कई बार पुलिस के कई वीडियो देखे होंगे, कभी नेगेटिव तो कभी पॉजिटिव, जिसमें वो बेहद बोल्ड नजर आ रहे हैं. उनकी मान्यताएं अक्सर ऐसी दुर्घटनाओं को रोकती हैं।
ऐसा ही एक वीडियो पिछले कुछ दिनों में सामने आया है। जहां पुलिस एक डूबते शख्स की जान बचाती नजर आ रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को खूब पसंद किया है और इस पर गर्व भी कर रहे हैं.
https://twitter.com/uttarakhandcops/status/1547510494210461696?t=XXkiREXY241vs_LqsAZvLQ&s=19
वायरल वीडियो में हरिद्वार में एक व्यक्ति गंगा नदी में डूबता दिख रहा है। इसने वहां मौजूद पुलिस का ध्यान खींचा और पुलिस ने पानी में कूद कर व्यक्ति की जान बचाई. इस क्लिप को देखने से साफ है कि पुलिस अफसर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.