छपरा में 89 हजार लाभर्थियों की बंद होगी पेंशन , जानिए क्या है वजह ?
छपरा। बिहार के जिला सारण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले तकरीबन 89 हजार लाभर्थियों का लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाणीकरण) आनलाइन न हों पाने की वजह से उनकी पेंशन बंद हो सकती है।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अदिति ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, ” वे लाभुक जिन्होंने अबतक अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है, उन्हें 10 दिन के अंदर अपना जीवन प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करने को कहा है। ऐसा नहीं होने पर इनका पेंशन बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक जिले में मात्र 78 प्रतिशत पेंशनधारियों का ही जीवन प्रमाणीकरण हो सका है।”
ये भी पढ़े :- झारखंड में जलवायु परिवर्तन, गर्मी से मिली राहत, 5 मई तक बारिश के आसार
इतने प्रतिशत लाभार्थियों जीवन प्रमाणीकरण होना शेष
सारण जिले में 22 प्रतिशत पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण होना अभी भी बाकी है। सभी प्रखंडों को प्रखंडवार जीवन प्रमाणीकरण के लिए लंबित पेंशनधारियों की संख्या और सूची उपलब्ध करा दी गयी है। लंबित पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण के लिए बीडीओ को निर्देश दिया गया है। वे प्रखंडवार उपलब्ध कराए गये जीवन प्रमाणीकरण के लंबित पेंशनधारियों की सूची को विकास मित्र, पंचायत सचिव एवं जनप्रतिनिधियों के साथ गहन समीक्षा करेंगे एवं सभी को जीवन प्रमाणीकरण के लिए नजदीक के सीएससी अथवा प्रखंड कार्यालय आने के लिए प्रोत्साहन करेंगे।
ये भी पढ़े –सीएम सोरेन ने पत्नी के नाम गलत जमीन दी, प्रेस सलाहकार को दे दी खदान
लाइफ सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिल पाएगी पेंशन
बीडीओ ने इस बारे में निर्देश देते हुए कहा कि, ” वे सभी पेंशनधारियों को इसकी जानकारी दें कि लाइफ सर्टिफिकेट आनलाइन नहीं करने पर इनका पेंशन बाधित हो जाएगी।”