
Lockdown में घर पर ही करें पेडीक्योर, जानिए सबसे आसान तरीका
ऐसा कहा जाता है लड़कियां ब्यूटी पार्लर के बिना बड़ा अधूरा महसूस करती हैं, और लॉकडाउन ने इनके और ब्यूटी पार्लर के बीच में काफी भी दूरियां बना दी है कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं ऐसे में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। जिसमें सभी ब्यूटी पार्लर भी बंद कर दिए गए हैं ऐसे में लड़कियां अपनी ब्यूटी टिप्स का ध्यान ढंग से नहीं रख पा रही है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि अगर ब्यूटी पार्लर ना जाया जाए तो घर पर अपनी स्किन और अपने शरीर का ख्याल नहीं रख सकते हैं।
यह भी पढ़े : इन चीजों के साथ कभी ना करे आम का सेवन, बिगाड़ सकता है सेहत
आप घर पर रहकर भी कुछ अच्छे टिप्स को इस्तेमाल करके वह सब कर सकते हैं जिनके लिए आप ब्यूटी पार्लर जा के पैसे देते हैं जिसमें एक बड़ा नाम पेडीक्योर का भी है, अगर आपने लंबे समय से अपने पैरों को साफ नहीं किया है तो आप घर पर रहकर भी घरेलू उपाय से पेडीक्योर कर सकती हैं। जिससे आपके पैरों की डेड स्किन और फटी एड़िया ठीक होने लगेंगी इसके साथ ही नाखूनों में चमक भी वापस आ जाएगी और पैर की स्किन को यह टिप्स सॉफ्ट बनाएंगी तो चलिए जानते हैं कि आप घर में रहकर किस प्रकार पेडीक्योर कर सकती हैं ।

नाखून और स्किन की सफाई
नाखूनों की सफाई करना आपके लिए बहुत अहम होगा क्योंकि इसके बिना आप पेडीक्योर नहीं कर सकते हैं सबसे पहले आपको अपने पैर के नाखूनों में जो नेल पॉलिश लगा रखी है उसको हटा दें, उसको हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल किया जाता है। अब एक टब में आधा पानी तक पानी ले और दो चम्मच शैंपू मिला दे फिर उसमें अपने पैरों को डालकर 10 मिनट तक बैठे। अब कोई भी पुराना टूथब्रश या फिर किसी प्रकार का ब्रश लेकर पैरों की स्किन को हल्के हाथों से साफ करें इससे पैरों की गंदगी निकलना शुरू हो जाएगी और नाखूनों की सफाई करना बहुत आसान हो जाएगा साथ ही पैरों के नाखूनों को काटने और उसमें फाइल से शेप दे।
कैसे करें स्क्रबिंग
नाखूनों को काटने के बाद आप अपने पैरों की स्क्रबिंग करें स्क्रब करने के लिए वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं लेकिन कभी-कभी गलत तरीके आजमा लेने से पैर की स्क्रीन खराब हो जाती है और पैर जल्दी फटने लगते हैं स्क्रब करने के लिए आपको एक कप दूध में चीनी और चम्मच नमक मिला देना है अब इसमें एक चम्मच जैतून का या फिर बादाम का तेल मिला दे।
तैयार किए गए मिक्सर को अपने पैरों पर लगाएं और एड़ियों पर हल्के हाथों से स्क्रबिंग करना शुरू कर दें थोड़ी देर बाद आप पैरों को पूमिस स्टोन से रगड़ कर साफ़ भी कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा ताकत लगा के ना रगड़े एड़ियों की सफाई हल्के हाथ से ही करें। आप स्क्रब को बनाने के लिए बड़े चम्मच दूध और एक चम्मच मोटा चोकर लें. उसमें शहद मिलाए और इसे भी स्क्रब की तरह यूज कर सकते है.
यह भी पढ़े : इन 5 चीजों का साथ छोड़ने से बेजान हो सकती है आपके चेहरे की त्वचा
क्या है पेडीक्योर ?
पेडीक्योर क्या है? एक कॉस्मेटिक उपचार है, जो पैरों की त्वचा से धूल-मिट्टी और डेड स्किन को हटाने का काम करता है। इस उपचार का प्रयोग खासकर महिलाएं अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करती हैं। नीचे जानिए पेडीक्योर से पैरों को होने वाले 2 मुख्या फायदे हैं
चमकदार पैर और नाखून – पेडीक्योर एक कारगर एक्सफोलिएट के रूप में काम करता है, जिससे पैरों खासकर एड़ियों की मृत त्वचा आसानी से हट जाती है। यह नाखूनों की पॉलिशिंग भी करता है।
सूखी त्वचा को आराम – एड़ियों में दरार और सूखी त्वचा के लिए भी यह उपचार फायदेमंद है। पेडीक्योर दरारों को भरने और सूखी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाकर आराम देता है।