
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के 1 साल से अधिक समय तक चले धरना प्रदर्शन करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा की आज दिल्ली में अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं एसपी समेत करीब आधा दर्जन मांगों को लेकर आंदोलन के प्रति पर चर्चा करेंगे। किसान मोर्चा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में आने की तैयारी है। किसान संगठनों का मानना है कि केंद्र सरकार ने 653 कानून वापस ले लिए पर अभी तक सभी विवादों को सरकार पीछे हटती नजर आ रही है बताया जा रहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा इस बैठक पर केंद्र सरकार के अलावा यूपी और हरियाणा सरकार की नजर रहेगी।
मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी संगठनों की बैठक आज दिल्ली में आयोजित की जाएगी या बैठक सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दिल्ली स्थित शांति प्रतिष्ठान में आयोजित होगी।