पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना कही ये बातें…
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर जम्मू-कश्मीर में साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पहले उत्तर प्रदेश में बेघरों को घर दें। इसके अलावा मुफ्ती ने एक बार फिर सेना में जवानों पर विवादित बयान दिया है।
महबूबा मुफ्ती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्लॉट दिए जाएंगे. जम्मू-कश्मीर में प्लॉट आवंटित करने से पहले वे उत्तर प्रदेश में बेघरों को घर दें। साथ ही, वे भूखों को खाना देना चाहिए।” भाजपा नेता हाल ही में तालिबान के जरिए केंद्र सरकार पर बरसते रहे हैं। मुफ्ती ने कहा था कि तालिबान ने अमेरिका को भागने पर मजबूर कर दिया है। ”हमारे धैर्य की परीक्षा न लें।”
जवानों पर महबूबा का विवादित बयान
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले में भेड़ क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया। मुफ्ती ने कहा, ‘मुफ्ती मोहम्मद सईद के 2002 में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने से पहले सुरक्षा बल उसके पिता की तलाश के बहाने उसकी टोपियां उतार देते थे. तलाशी के दौरान जवान हमारी बेटियों की चादरें छीन लेते थे. वह लोगों के घरों में जाकर आतंकियों से पूछताछ करता था और उन्हें परेशान करता था, जिसके बाद जब मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री बने तो यह सब उत्पीड़न खत्म हो सका।
महबूबा ने किसानों के सवाल पर सरकार को दी सलाह
हाल ही में महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दों पर ध्यान देने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि तालिबान भारत में नहीं अफगानिस्तान में है। सरकार का ध्यान किसानों के मुद्दों पर होना चाहिए। पुंछ के सुरनकोट इलाके में पत्रकारों से बात करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि किसान पिछले कई महीनों से बांध पर बैठे हैं. सरकार का मुख्य फोकस किसानों के मुद्दे पर होना चाहिए।