इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, तारीख आई सामने
एक बॉक्सिंग रिंग में पहलवानों की तरह अपनी तस्वीर शेयर करके अपनी शादी की घोषणा की।
अभिनेत्री और पूर्व ‘बिग बॉस’ प्रतियोगी पायल रोहतगी और पूर्व पहलवान संग्राम सिंह जुलाई के महीने में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। कुछ दिनों पहले कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बॉक्सिंग रिंग में पहलवानों की तरह अपनी तस्वीर शेयर करके अपनी शादी की घोषणा की।
शादी की तारीख का खुलासा किए बिना, उन्होंने पोस्ट करके अपनी शादी की घोषणा की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों 9 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। जहां शादी अहमदाबाद या उदयपुर में होगी, वहीं पायल और संग्राम ने मुंबई में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी की मेजबानी करने की योजना बनाई है।
बता दें, पायल और संग्राम सिंह रियलिटी शो ‘सरवाइवर इंडिया’ के दौरान एक दुसरे से मिले। इस मुलाकात के साथ ही इन दोनों में प्यार हुआ और तभी से ये रिलेशनशिप में हैं। ये दोनों अलग-अलग सीजन के बिग बॉस में नजर आ चुके हैं। संग्राम बिग बॉस सीजन 7 में दिखें थे तो वहीँ पायल सीजन 2 नजर आयी थी। बता दें, पायल पेशे से एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं तो वहीँ संग्राम पहलवान और अभिनेता हैं। ये कपल पिछले दिनों तब सुर्ख़ियों में आया था जब इन्होनें अपना बोल्ड फोटोशूट करवाया था। इसके अलावा ये दोनों एक साथ एक फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। पिछले काफी समय से संग्राम पहलवान केडी जाधव की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। जाधव ने ओलंपिक में देश को कुश्ती में पहला पदक दिलाया था।