Entertainment

Payal Rohatgi का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, सलमान ख़ान पर साधा निशाना

एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने बयानों के कारण आजकल काफी चर्चा में हैं। लेकिन अचानक से आज उनका
ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। उसके बाद पायल ने हमेशा की तरह एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम
अकाउंट पर पोस्ट की हैं। जिसमें उन्होंने ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड होने की जानकारी खुद दी है। उससे पहले
उन्होंने ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया था।

सलमान पर साधा निशाना

उन्होंने वीडियो में कहा कि सलमान ख़ाना के लोगों ने मेरे अकाउंट के खिलाफ शिकायत की है। मेरा
अकाउंट इस तरह सस्पेंड करना गलत था। इस वीडियो से साफ जाहिर होता है कि अचानक से बिना किसी
वजह के उनके अकाउंट को सस्पेंड कर देने से एक्ट्रेस काफी ख़फा हैं। वीडियो में पहले भी पायल सलमान
ख़ाना पर निशाना साधते हुए दिखी हैं।

https://www.instagram.com/tv/CCX5LYtAuuj/?igshid=1qn537axjwyiv

पीएम मोदी से लगाई गुहार

ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड होने से गुस्साई एक्ट्रेस ने पीएम मोदी से गुहार लगाई है। पायल ने कहा कि अपने
विचारों को रखना गलत नहीं है, जबकि आप किसी के लिए अपशब्द नहीं बोल रहे हैं। हम भारत में रहते हैं
और ये हमारा अधिकार है। मैं ट्विटर पर वपास नहीं आऊंगी जब तक मेरा वैरिफाइड अकाउंट मुझे वापस नहीं
मिल जाता। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा प्लेटफॉर्म होना चाहिए जहां लोग अपनी बात रख सकें।

https://www.instagram.com/p/CCXXKt1ABsH/?igshid=1n4n63qooekpx

 

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #bringbackpayal
पायल के वीडियो शेयर करने के बाद से ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #bringbackpayal यूजर अब उनके सस्पेंड ट्विटर अकाउंट को वापस लाने की मांगकर रहे हैं।

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: