PoliticsTrending

Patra Chawl land scam : 14 दिनों के लिए बढाई गयी संजय राउत न्यायिक हिरासत, इस दिन होगी अगली सुनवाई

महाराष्ट्र :  पात्रा चॉल भूमि घोटाले(Patra Chawl land scam) में मनी लॉन्ड्रिंग(money laundering) के आरोपों का सामना कर रहे शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है। विशेष अदालत ने राउत की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं उनकी जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट 21 सितंबर को संजय राउत की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। साथ ही , कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट को संज्ञान में लेते हुए संजय राउत की हिरासत बढ़ाने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़े :- Durand Cup 2022 : फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री का हुआ अपमान, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने दिया धक्का

इधर, कोर्ट के निर्देश पर ईडी ने संजय राउत को चार्टशीट की एक प्रति भी सौंप दी है। बता दें कि, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी राउत को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने राउत के घर पर सुबह-सुबह छापा मारा था। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: