पटना का अमनदीप बना सौ करोड़ वाले हिंदी कविता शो का विजेता
डीडी किसान पर हुआ था प्रसारण
Desk: पटना सिटी निवासी सरदार अमनदीप सिंह ने एक बार फिर से बिहार का नाम रोशन कर दिया हैं। डीडी किसान चैनल पर प्रसारित सौ करोड़ के कवि सम्मेलन कार्यक्रम के फिनाले में वह विजेता बने हैं।
आपको बता दें कि डीडी किसान चैनल पर प्रसारित होने वाला यह रियलिटी शो भारत का पहला कविता शो बताया जा रहा है। ये शो तीन जनवरी से शुरु हुआ था और इसका परिणाम कल यानि 27 जून को आया। जहां पटना सिटी के कालीस्थान निवासी कपड़ा व्यवसायी सरदार रवींद्र सिंह के इंजीनियर पुत्र सरदार अमनदीप सिंह इस रियलिटी शो विजेता बने।
तो वहीं अपनी जीत के बाद उन्होंने बताया कि विजेता की घोषणा से पहले वह वाहि गुरु का जाप कर रहे थे। उन्हें पूरा विश्वास था कि गुरु के आशीष से वे विजेता बनेंगे। अमनदीप ने बताया कि उन्हें बचपन से ही साइंस के साथ-साथ हिंदी कविताओं में भी गहरी रूचि रही है। पिता सरदार रवींद्र सिंह तथा मां अमरदीप कौर हमेशा उनकी हौसला-आफजाई करते रहते थे। साथ ही अमनदीप ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही बालीवुड गीतों के बोल को बदलकर अपनी लेखन यात्रा आरंभ की। वर्ष 2016 में नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव में उन्होंने हिंदी कविता प्रतियोगिता जीती। अमनदीप दिल्ली, पुणे, बेंगलूरु में कविता प्रतियोगिताओं के विजेता रह चुके हैं। आपको बताते चले कि अमनदीप ने नर्सरी से इंटर तक की शिक्षा पटना के टेढ़ी घाट स्थित सीबीएससी विद्यालय इंफैंट जीसस से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु से बीटेक किया।
उधर शो की बात करें तो भारत के विभिन्न राज्यों से चुने गए 40 हिंदी कवियों पर ये शो आधारित था। इस शो में निर्णायक की भूमिका में प्रसिद्ध कवि पद्मश्री अशोक चक्रधर तथा गीतकार समीर अंजान रहे। जीत के संबंध में शो के आयोजक गौरव गेरा तथा निर्माणकर्ता गजेंद्र सिंह ने बताया कि सौ करोड़ के इस कवि सम्मेलन प्रतियोगिता के फाइनल में चार प्रतिभागी किस्मत आजमा रहे थे। रविवार की रात फाइनल में सरदार अमनदीप सिंह के अलावा रजत सूद, श्वेता सिंह व विनीत शंकर थे। रजत सूद को दूसरा, श्वेता सिंह को तीसरा तथा विनीत शंकर को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।