सांसद अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर पार्टी पदाधिकारी उत्साहित
सांसद अनुप्रिया पटेल को बीजेपी सरकार में मंत्री बनाए जाने पर आतिशबाजी की गई। अपना दल एस के जिलाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव की अगुवाई में किदवई नगर में जश्न मनाया गया। इस मौके पर अपना दल एस की महिला पदाधिकारियों ने ढोल की थाप पर नाचकर अपनी खुशी जाहिर की।
इस दौरान आम जनमानस के बीच पदाधिकारियों के द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि एनडीए गठबंधन के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में हमारी नेता अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट में स्थान देकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने यह साबित किया है कि सरकार दलितों, पिछड़ों शोषितों एवं वंचित समाज को साथ लेकर चलने वाली सरकार है।
इस मौके पर मुख्य रूप से शाहिद खान, जिला उपाध्यक्ष अमित तिवारी, सोनू जिला महासचिव, राहुल पोरवाल ,रजनीश तिवारी ,पीयूष तिवारी ,सुशील गुप्ता, हेमंत सचान ,देवेंद्र सचान, दयाशंकर गुप्ता, स्नेहा अग्रवाल, दीपेंद्र परिहार, शैलेंद्र पटेल ,अलका गुप्ता, इंद्र अवस्थी, विनोद पटेल, पुरुषोत्तम मिश्रा, अनिल शर्मा, मोनू यादव ,श्रवण गुप्ता गोल्डी सचान, धर्मेंद्र यादव, शैलेंद्र चौरसिया, शिव प्रकाश शुक्ला ,आशीष सिंह सहित काफी तादाद में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।