India Rise Special

“पार्टी नेताओं को राज्य सभा चुनाव के लिए कुलदीप विश्नोई को मनाना चाहिए था” – कुमारी शैलजा

हिसार : हरियाणा कांग्रेस(Haryana Congress) की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा(Kumari Selja) एक प्रेस कांफ्रेंस(press conference) में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए बोला कि, ”विधायक कुलदीप को मनाना चाहिए था। राज्‍य सभा चुनाव में कुलदीप बिश्‍नोई का क्रास वोट करना हानिकारक साबित हुआ है। राज्य सभा चुनाव से निराशा तो हुई है मगर आगे के लिए उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस अधिक मजबूती से लोगों के बीच जाएगी। कांग्रेस से लोग उम्मीद करते हैं कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे। कांग्रेस अब आगे बढ़ेगी।”

ये भी पढ़े :- अमित शाह की सलाह पर सीएम नीतीश ने जतायी असहमति, बोले – ” इतिहास को कोई कैसे बदल सकता है”

इसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ”राज्य सभा चुनाव में एक वोट का पहले ही पता था क्योंकि कुलदीप बिश्नोई काफी समय से अपनी बात रख रहे थे इसलिए किसी स्तर पर कोशिश तो की गई होगी। हमारे पास 30 वोट थे, इसके बाद ऐसा हुआ उसकी जांच कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी। वह देखेंगे कि यह क्यों हुआ और कैसे हुआ। एक सीट हमने खोई है। अजय माकन हमारी पार्टी के दिग्गज नेता हैं। हरियाणा से हमारी एक सीट होनी चाहिए थी ऐसे में हमने अजय माकन को भी निराश किया और पार्टी को भी निराश किया।”

ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग: ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा आज, भारत की तीनों सेनाओं में युवाओं को मिलेगा सेवा का मौका

इसके साथ ही जब कुमारी शैलजा से कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) द्वारा कुलदीप बिश्नोई(Kuldeep Bishnoi) को समय न देने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बोला कि, ”राहुल गांधी बहुत व्यस्त रहते हैं। इस मामले को केवल एक बिंदु पर नहीं रखना चाहिए। दूसरे नेताओं को कुलदीप बिश्नोई से जुड़ी समस्याओं को लेकर बातचीत के बाद हल निकालना चाहिए। हर चीज को हम राहुल गांधी तक ले जाएं यह भी ठीक नहीं। जैसी स्थितियां बनी उस हिसाब से पार्टी को एक्शन भी लेना पड़ा। संगठन में एक अनुशासन भी होना चाहिए। कुमारी सैलजा को राज्य सभा भेजने की चर्चा का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि यह हाईकमान का फैसला होता है। मैं नहीं समझती कि हमें पार्टी के सामने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ रखने चाहिए।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: